GST से सरकार के खजाने में बढ़ोत्तरी, मालामाल हुई सरकार, इतने लाख करोड़ की हुई कमाई

नई दिल्ली| वित्त वर्ष 2022-23 आज खत्म होने वाला है और 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष (New Financial Year) की शुरुआत हो जाएगी. चालू वित्त वर्ष सरकार का खजाना भरने वाला साबित हुआ है.

नई दिल्ली| वित्त वर्ष 2022-23 आज खत्म होने वाला है और 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष (New Financial Year) की शुरुआत हो जाएगी. चालू वित्त वर्ष सरकार का खजाना भरने वाला साबित हुआ है. हम बात कर रहे हैं GST Collection की, जो इस साल सबसे ज्यादा रहा है. बीते 11 महीनों में ही ये आंकड़ा रिकॉर्ड बना चुका है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी मार्च 2023 के आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन इसके पिछले महीने के आस-पास रहने की उम्मीद जताई जा रही है. इस हिसाब से देखें तो पूरे वित्त वर्ष का कलेक्शन 18 लाख करोड़ रुपये के करीब होता है, जो जीएसटी लागू होने के बाद से एक रिकॉर्ड है.

11 महीनों में आया इतना राजस्व
1 जुलाई 2017 को पूरे भारत में एक साथ GST अधिनियम (Act) लागू किया गया था. इन छह सालों में 18 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा सबसे ज्यादा है. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2023 के पहले 11 महीनों में जीएसटी कलेक्शन पहले ही ₹16.46 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है, जो इसमें साल-दर-साल 22.7% की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है.