Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर को पूरे भारत एजुकेशन हब के नाम से जाना जाता है और काफी फेमस है। इसे और आगे बढ़ाने में प्रशासन की तैयारी चल रही है। दुर्ग जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ा काम होने जा रहा है। उच्च शिक्षा में अपना देश भर में दमखम रखने वाले दुर्ग और भिलाई ट्विनसिटी में अब प्राइमरी लेवल पर भी जबरदस्त प्लानिंग की जा रही है। यहां यूनिसेफ द्वारा प्ले स्कूल के लिए शानदार प्लानिंग की जा रही है।
दुर्ग जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि यूनिसेफ प्ले स्कूल के लिए कार्य योजना तैयार कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग जिले में शुरू होने वाले प्ले स्कूलों में छोटे बच्चों को अध्ययन में रुचिकर बनाने के लिए जमीना स्तर पर खाका तैयार किया जा रहा है। यहां प्लेस स्कूलों में नन्हें बच्चों की रुचि के अनुसार पढ़ाई होगी और खेल-खेल में उनका पाठ्यक्रम पूरा होगा।
ताकि बच्चों को अध्ययन के साथ ही शारीरिक गतिविधियों से लेकर नैतिक मूल्य की बुनियादी जानकारी समयबद्ध ढंग से मिल पाए। इसके लिए यूनिसेफ कार्ययोजना को आकार दे रहा है। इससे बच्चों के सर्वांगीण विकास में बड़ी सहूलियत मिलेगी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी कार्य किया जा रहा है। साथ ही बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेल और खेल-खेल में पढ़ाई पर फोकस्ड करते हुए आकार दिया जा रहा है। ताकि बच्चों को मनोरंजनात्मक ढंग से और सरलता से अध्ययन की चीजें समझ आ जाए और लंबे समय तक बच्चों के जेहर में अध्ययन की हुई चीजें बनी रहे।