Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
राजनांदगांव। महापौर हेमा देशमुख ने राजनांदगांव नगर निगम का वर्ष 2023-24 के लिए बजट प्रस्तुत किया. भाजपा पार्षद दल के विरोध-प्रदर्शन के बीच कांग्रेस पार्षद दल के साथ महापौर हेमा देशमुख ने ‘मोदी-अदानी भाई-भाई’, ‘लोकतंत्र बचाओ’, ‘भूपेश बघेल जिंदाबाद’ का नारा लगाते हुए अपने कार्यकाल का चौथा बजट 22 लाख 45 हजार रुपए के घाटे का पेश किया.
राजनांदगांव नगर निगम की बजट बैठक की शुरुआत आज हंगामेदार रही. बैठक शुरू होते ही शहर के बूढ़ा सागर भ्रष्टाचार मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. इस हंगामे के बीच भी महापौर हेमा देशमुख ने अपना बजट अभिभाषण पढ़ते हुए शहर विकास को लेकर वर्ष 2023-24 का बजट प्रावधान में प्रस्तावित आए 449 करोड़ 12 लाख 91 हजार रुपए तथा व्यय 480 करोड़ 23 लाख 3 हजार रुपए के साथ 22 लाख 45 हजार रुपए घाटे का बजट सदन में पेश किया है.
बजट को लेकर महापौर ने कहा कि पहली बार नगरी निकाय के बजट में ऐसा हुआ है कि उद्योग लगाना प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि उद्योग लगाना हमारा मुख्य उद्देश है. प्रदेश की सरकार इस ओर हमें बढ़ावा दे रही है. वहीं विपक्ष के हंगामे को लेकर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि विपक्ष अपना संस्कार भूल गई है.
जानें बजट में कहां क्या बनने वाला है
महापौर द्वारा पेश किए गए बजट में शहरी अर्बन यूपा के जरिए उद्योग लगाना, लीगेसी वेस्ट सेंटर का निर्माण, ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर का निर्माण, नगर में ट्यूबलर पोल लगाए जाने, प्रवेश द्वार निर्माण, छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापना , चौक चौराहा में जेब्रा क्रॉसिंग, छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल कूद का वार्ड स्तर पर आयोजन, रामायण प्रतियोगिता का आयोजन , निर्धन छात्राओं को निशुल्क शिक्षा , वृहद वृक्षारोपण सहित लगभग 26 कार्यों को बजट में शामिल किया गया है.