भिलाई निगम बजट पेश- 76035.39 लाख रुपए से शहर का विकास, युवाओं के लिए रोजगार, सुपेला अस्पताल एडवांस…

भिलाई। नगर निगम भिलाई का बजट भारी हंगामे के बीच बहुमत के आधार पर पास कर दिया गया है। विपक्ष लगातार चर्चा की मांग करते रहा। महापौर नीरज पाल ने शहर विकास के लिए 76035.39 लाख रुपए रखे हैं, इससे ही विभिन्न क्षेत्रों में विकास किया जावेगा।

भिलाई। आज नगर निगम भिलाई का बजट भारी हंगामे के बीच बहुमत के आधार पर पास कर दिया गया है। विपक्ष लगातार चर्चा की मांग करते रहा। महापौर नीरज पाल ने शहर विकास के लिए 76035.39 लाख रुपए रखे हैं, इससे ही विभिन्न क्षेत्रों में विकास किया जावेगा। इसमें भिलाई के युवा, महिला, बुजुर्गाें का ध्यान रखकर बनाया गया है। इसमें युवाओं रोजगार देने की बात कही गहै।

आज ध्वनि मत से लाभ का बजट पेश किया गया। महापौर ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि बिना राज्य शासन के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। नगर निगम में जो आय होता है, वह कर्मचारी और इस्टैबलिश्ड में ही खर्च हो जाता है। इस वर्ष युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है। युवाओं को अब दूसरे राज्यों में काम के लिए नहीं भटकना पड़ेगा।

बिंदुवार जानिएं बजट के क्या काम होनें हैं

  • अब छत्तीसगढ़ में ही बीपीओ के माध्यम से रोजगार के अवसर।
  • लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल का आधुनिकीकरण किया जावेगा।
  • ऑडिटोरियम, बिजनेस प्रोसेसिंग, आउटसोर्सिंग सेंटर, राजीव युवा मितान क्लब।
  • महिला सशक्तिकरण के लिए मदर मार्केट, दाई दीदी मेडिकल यूनिट।
  • सड़कों का विकास एवं सुंदरीकरण।
  • मांगलिक भवन जोन क्रमांक 3 बैकुंठ धाम के क्षेत्र में सर्व सुविधा उक्त, मिशन ग्रीन, भिलाई शहीदों का सम्मान।
  • सभी निगम क्षेत्रों में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण।
  • पानी के लिए नए ओवरहेड टैंक का निर्माण, वाटर एटीएम।
  • स्वच्छता सर्वेक्षण , पेवर ब्लाक शहरों में , तालाबों की साफ-सफाई, स्मार्ट हेल्थ।
  • तारामंडल का निर्माण, स्वामी और आत्मानंद स्कूल में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए लैब कई।