सुने मकान में चोरी का खुलासा : 1.50 लाख के सोने चांदी एवं नगदी बरामद, घटना के बाद मुंबई घुमने चले गए

भिलाई। 21 मार्च की घटना में प्रार्थिया कु. निशा पोर्ते निवासी आशा नगर थाना मोहन नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई की 18 मार्च को शाम 04:30 बजे के करीब अपनी नानी के घर बालोद पूरे परिवार के साथ अपने घर ताला बंद करके गये हुये थे।

भिलाई। 21 मार्च की घटना में प्रार्थिया कु. निशा पोर्ते निवासी आशा नगर थाना मोहन नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई की 18 मार्च को शाम 04:30 बजे के करीब अपनी नानी के घर बालोद पूरे परिवार के साथ अपने घर ताला बंद करके गये हुये थे। 20 मार्च की सुबह 07:45 बजे घर वापस आकर देखा तो कोई अज्ञात व्यक्ति मेन गेट का दरवाजा का ताला तोड़कर आलमारी का लॉक तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, घड़ी एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिले में लगातार घटित हो रही नकबजनी की घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव आरोपी को पकड़ने निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों फुटेज में आरोपी का पहचान होने के बाद उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

राजनांदगांव निवासी दीपक यादव के साथ मिलकर घटना को अंजाम देकर नगदी रकम लेकर मुंबई घूमने चले गया था। आरोपी के पास से सोने के जेवरात, चांदी का सिक्का एवं नगदी 4200 रूपये बरामद किया गया।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, आरक्षक जगजीत सिंह, प्रदीप सिंह, खुरंभ बक्स, नरेन्द्र सहारे, सनत भारती, तिलेश्वर राठौर, चित्रसेन साहू, फारूख खान, शोभित सिन्हा, केशव साहू, धीरेन्द्र यादव एवं थाना मोहन नगर से सउनि भीखम साहू आरक्षक मनीष अग्निहोत्री की उल्लेखनीय भूमिका रही।