कार कंपनियाें की जोरदार कमाई, अकेले इस कंपनी ने बेचे 19 लाख गाड़ियां

नई दिल्ली। कार कंपनियों की मार्च में हुई ब्रिकी के साथ वित्त वर्ष 2023 की बिक्री के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों- मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपनी सर्वश्रेष्ठ घरेलू थोक बिक्री दर्ज की.

नई दिल्ली। कार कंपनियों की मार्च में हुई ब्रिकी के साथ वित्त वर्ष 2023 की बिक्री के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों- मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपनी सर्वश्रेष्ठ घरेलू थोक बिक्री दर्ज की. इसके चलते घरेलू यात्री वाहन उद्योग ने अब तक का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. मारुति सुजुकी नंबर वन, हुंडई नंबर 2, और टाटा मोटर्स तीसरे पायदान पर रही है. आइए जानते हैं किस कंपनी ने कितनी कारें बेचीं. 

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 2022-23 में 19 प्रतिशत वृद्धि के साथ अभी तक की सर्वाधिक 19,66,164 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 16,52,653 यूनिट था. मारुति ने समाप्त वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में 17,06,831 यूनिट्स की थोक आपूर्ति की जो 2021-22 में 14,14,277 यूनिट के आंकड़े से 21 प्रतिशत अधिक है.