बड़ी खबर… युवक का बयान- ‘कांग्रेस नेता के बेटे ने मुझे मारा है’, वीडियों के आधार पर जुर्म दर्ज

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक युवक को डंडे और रॉड से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक ने मौत के पहले बनाए विडियो में जिले के ही एक कांग्रेस नेता के बेटे पर अपनी ऐसी हालत करने के लिए जिम्मेदार बताया है।


कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक युवक को डंडे और रॉड से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक ने मौत के पहले बनाए विडियो में जिले के ही एक कांग्रेस नेता के बेटे पर अपनी ऐसी हालत करने के लिए जिम्मेदार बताया है। यह विडियो आज जमकर वायरल हुआ है।
यह मामला कोरिया जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र का है। घटना 26 मार्च को घटी जिसमें दो युवकों में आपस में विवाद हो रहा था। उसी वहां सुमित शर्मा नाम का युवक भी मौजूद था। मौके पर भरतपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह का बेटा शैलेन्द्र सिंह उर्फ छोटू भी पहुंच गया और झगड़ा कर रहे युवकों से ही विवाद करने लग गया। आरोप है कि शैलेंद्र सिंह ने सुमित शर्मा पर रॉड से उसके सिर पर कई वार किए, जिससे सुमित बुरी तरह घायल हो गया था। घायल होने के बाद युवक थाने भी गया था लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद सुमित अस्पताल गया था। जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया।

शहडोल में दर्ज हुआ केस

घायल युवक को मध्यप्रदेश के शहडोल जिला अस्पताल रेफर किया गया, वहां उसका उपचार चला मगर सिर पर चोट लगने और अधिक खून बह जाने के कारण 2 अप्रैल को उसकी मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद शहडोल के कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है। यहां जीरो में कायमी कर जनकपुर थाने भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मामले में अब पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

जनकपुर थाना के टीआई मोतीलाल शुक्ला ने बताया कि जब शहडोल से मामला यहां आएगा। तब जो बयान युवक ने दिया है, वीडियो में जो ब्लॉक अध्यक्ष के बेटे शैलेंद्र सिंह का नाम ले रहा है। उसके खिलाफ भी केस दर्ज करेंगे। आपको बता दें कि मौत से पहले युवक के बयान का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कह रहा है कि, मेरे ऊपर शैलेंद्र ने लाठी और रॉड से हमला कियख है। शैलेंद्र पर मृतक की मां ने भी आरोप लगाया है। सुमित की मां अनुराधा शर्मा ने बताया कि रवि प्रताप सिंह का लड़का शैलेंद्र सिंह ने मेरे बेटे को मारा है।