Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रोचक खबर। समय बदलने के साथ-साथ प्यार के इज़हार और इकरार का तरीका भी बदल चुका है. अब मिनटों की मुलाकात की जगह घंटों की वीडियो कॉल ने ले ली है तो हाथों से लिखी चिट्ठियों की जगह व्हाट्सऐप और फेसबुक ने ले रखी है. ऐसे में अगर हम आपको कोई सालों पुरानी प्यार भरी चिट्ठी दिखाएं, तो एक्साइटमेंट होना लाज़मी है.
आमतौर पर प्रेम पत्र लिखते वक्त लड़के-लड़कियां भावनाओं में इतने बह जाते हैं कि उन्हें ख्याल ही नहीं रह जाता है कि वो क्या लिख रहे हैं. बहकी-बहकी और अजीब बातें लव लेटर्स में लिखी हुई दिखती हैं लेकिन हम जो चिट्ठी दिखाने जा रहे हैं, वो साइंस स्ट्रीम के एक स्टूडेंट ने लिखी है. जब आप इसे पढ़ेंगे तो समझना ज़रा मुश्किल होगा, लेकिन प्रेमिका को पूरा-पूरा समझ आ गया था.
एक्सपेरिमेंट और डायग्राम वाला प्यार
दरअसल ये चिट्ठी महिला के हाथ अपना घर साफ करते हुए लगी थी. ये प्रेम पत्र 18 साल पुराना बताया जा रहा है, जो महिला के पति ने ही उसे लिखा था. तब वे दोनों कॉलेज में पढ़ते थे. इस लेटर में प्रेमिका को अपनी बात समझाने के लिए लैब के एक्सपेरिमेंट के बारे में लिखा है और उसका बाकायदा डायग्राम भी बनाकर समझाया गया है. अब लेटर जब पत्नी के हाथ लगा है, तो बात साफ है कि उन्होंने प्रेमिका के तौर पर इसे एक्सेप्ट भी किया होगा.
यूज़र्स को पसंद आया ये अंदाज़
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पोस्ट को साई स्वरूपा नाम की यूज़र ने अपने अकाउंट से डाला है. उन्होंने बाकायदा कैप्शन में ये बात बताई है कि मिस्टर अय्यर ने ये लेटर उन्हें तब लिखा था, जब वे कॉलेज में थे और उन्होंने मिस्टर अय्यर को हां भी कही थी. यूज़र्स को ये लेटर काफी मज़ेदार लगा है. 3 अप्रैल की इस पोस्ट को 3 लाख से ऊपर व्यूज़ मिल चुके हैं. हालांकि, न्यूज 18 हिन्दी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.