Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली. महंगी रसोई गैस और बेतहाशा बढ़ते सीएनजी (CNG) के दाम जल्द छुटकारा मिलने वाला है. सरकार ने ऐसा सुपरहिट फॉर्मूला तैयार किया है, जिससे सीएनजी और रसोई गैस की कीमतों में बड़ी गिरावट आ जाएगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई (PTI) की मानें तो सरकार के नए फॉर्मूले से रसोई गैस (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में 120 रुपये तक और सीएनजी के प्राइज में 8 रुपये तक कमी आएगी.
दरअसल, मोदी सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतों पर एक कैप लगा दिया है. इसका मतलब है कि तय किए गए मूल्य से ज्यादा कीमत पर नेचुरल गैस को नहीं खरीदा जाएगा. केंद्रीय सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि अभी भारत की ओर से आयात किए जाने क्रूड बास्केट के 10 फीसदी कीमत से ज्यादा नेचुरल गैस का प्राइज नहीं होता है. इस कैप की वजह से नेचुरल गैस की कीमत 6.5 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (mmBtu) तक नीचे आ जाएगी. इसके अलावा mmBtu के लिए 4 डॉलर का बेस प्राइज भी रखा गया है. अभी नेचुरल गैस का प्राइज करीब 8.57 डॉलर प्रति mmBtu है, जबकि सीलिंग प्राइज इससे काफी कम होगा.