Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नॉलेज खबर। कोई गम में, कोई खुशी में और कोई ऐसी ही दोस्तों के साथ शराब पीनी शुरू करता है, और फिर देखते ही देखते ये एक लत बन जाती है. शराब की लत से कई लोग परेशान हैं. शराब पीने वाले से ज्यादा तो उस शख्स के प्रियजन परेशान हो जाते हैं. परेशान होने के बाद कई लोग शराब की लत को छुड़ाने के लिए कई प्रयास करने लगते हैं. कुछ लोगों को डी-एडिक्शन सेंटर जाना ठीक नहीं लगता है, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि फिर दुनिया को पता चल जायेगा कि वे शराबी है और यह बात उनकी सोशल इमेज के लिए ठीक नहीं है. अब लोग शराब की लत को छुड़ाने के दूसरे तरीके भी तलाशते हैं, जिनमें ऑनलाइन रिकवरी प्लैटफॉर्म्स भी शामिल हैं.
लोग ऑनलाइन एल्कोहल रिकवरी कंपनियों पर प्राइवेसी को लेकर भरोसा जताते हैं. हालांकि, कुछ ऑनलाइन एल्कोहल रिकवरी कंपनियों ने लोगों का भरोसा चकना चूर कर दिया है. आइए खबर में जानते हैं कि माजरा क्या है?
टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉन्यूमेंट और टेम्पेस्ट नाम की एल्कोहल रिकवरी कंपनी के मरीजों की पर्सनल डिटेल को एडवर्टाइजिंग कंपनियों के साथ शेयर कर दिया. मॉन्यूमेंट और टेम्पेस्ट ने लोगों के डाटा को शेयर करने से पहले उनसे परमिशन भी नहीं ली. रिपोर्ट आगे बताती है कि कुछ दिन पहले कंपनी ने कैलिफॉर्निया एटॉर्नी को दिए गए एक बयान में कन्फर्म किया कि उसने डेटा ब्रीच करके पेशेंट का डेटा लीक किया था.