50 हजार रुपए लेकर भैस खरीदने निकला, रास्ते में हो गई लूट, गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। प्रार्थी दाउराम बनर्जी निवासी हरदी विशाल 4 अप्रैल को गांव के विरेन्द्र यादव और दिपेश मिरी को अपने साथ लेकर भैंसा खरीदने के लिये सज्जन कुमार बर्मन से 50,000/ रूपये जो 500-500 रूपये का बंडल था लेकर ग्राम पथरी जिला कोरबा की ओर जा रहे थे कि शाम करीबन 4:30 बजे हरदीविशाल एंव खिसोरा के मध्य डबरी के पास मेन रोड में एक पल्सर गाडी में अज्ञात व्यक्ति आकर प्रार्थी को तुम लोग कोई अधिकारी गाडी रोकता है।

जांजगीर चांपा। प्रार्थी दाउराम बनर्जी निवासी हरदी विशाल 4 अप्रैल को गांव के विरेन्द्र यादव और दिपेश मिरी को अपने साथ लेकर भैंसा खरीदने के लिये सज्जन कुमार बर्मन से 50,000/ रूपये जो 500-500 रूपये का बंडल था लेकर ग्राम पथरी जिला कोरबा की ओर जा रहे थे कि शाम करीबन 4:30 बजे हरदीविशाल एंव खिसोरा के मध्य डबरी के पास मेन रोड में एक पल्सर गाडी में अज्ञात व्यक्ति आकर प्रार्थी को तुम लोग कोई अधिकारी गाडी रोकता है। तो क्यों नही रोकते हो कुछ गलत सामान तो अपने पास नही रखे हो कहकर डरा धमका कर मेरे हाथ प्रार्थी से 50,000 रूपये को लूट कर ले गया। व्यक्ति को देखने पर पहचनना बताये कि प्रार्थी की लिखीत शिकायत परथाना बलौदा के अपराध क्रमांक 134 / 23 धारा 392 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बलौदा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवम बताए गए हुलिया के अनुसार आरोपी के निवास स्थान पर पहूंचकर घेराबंदी कर प्रकाश खूंटे को पकड़ा गया, जिसे प्रार्थी एंव गवाहों के समक्ष तहसीलदार बलौदा से पहचान कार्यवाही कराकर आरोपी के मेमोरण्डम कथनानुसार पूर्व में जेल जाना जिसमें छुटने के लिये पैसों का उधारी होना बताया तथा विजय कुमार अनंत के मो.सा. होण्डा साईन लाल काला रंग को मांगकर पंतोरा कोरबा रोड में निकला था।