Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
स्पोर्ट्स डेस्क। महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट के सबसे शातिर कप्तानों में गिनती यूं ही नहीं होती। वह अंपायर के गलत फैसलों पर रिव्यू लेने में माहिर हैं। DRS यानी डिसिजन रिव्यू सिस्टम का सही इस्तेमाल करने में धोनी का कोई तोड़ नहीं। आईपीएल 2023 में शनिवार को चेन्नै और मुंबई के मैच में माही ने यह फिर साबित किया।
MI के सूर्यकुमार यादव का कैच धोनी ने लपका। अपील पर अंपायर ने आउट नहीं दिया। रिव्यू में दिखा कि गेंद एज लेकर गई थी। फैसला पलटा गया।
धोनी के लिए ज्यादातर रिव्यू सही बैठते हैं। अगर फैसला न भी पलटा जाए तो मामला इतना क्लोज रहता है कि रिव्यू बच जाता है।
मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ ही धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में शुमार हो गई। मुंबई इंडियंस ने 5 बार खिताब जीता है जबकि CSK ने चार बार।
धोनी के डीआरएस से बदल गया फैसला
धोनी ने बिना देर किए तुरंत डीआरएस लिया, जिसमें नजर आया कि बॉल सूर्यकुमार यादव के ग्लव्स से मामूली टच करते हुए गई है। हालांकि इस डीआरएस के बाद अंपायर को थोड़ी माथापच्ची करनी पड़ी क्योंकि अल्ट्राएज में थोड़ा कंफ्यूजन क्रिएट हुआ, लेकिन आखिरकार धोनी की बात सच हुई और अंपायर को फैसला बदलकर सूर्या को आउट करार दे दिया गया। एल्ट्राएज में मामूली सा टच देखकर क्रिकेट फैंस धोनी के कॉन्फिडेंस की दाद देने लगे। इसके बाद ट्विटर पर लगातार ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ ट्रेंड करने लगा।