भिलाई-दुर्ग में मॉक ड्रिल, केंद्र की गाइडलाइन, अस्पतालों में जांची व्यवस्था

भिलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमा इसके लिए तैयारी में जुट गया है। दुर्ग के जिला अस्पताल सहित जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल भी की गयी साथ ही डॉक्टर्स की टीम ने अस्पताल में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट और दवाओं की उपलब्धता को चेक किया है।


भिलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमा इसके लिए तैयारी में जुट गया है। दुर्ग के जिला अस्पताल सहित जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल भी की गयी साथ ही डॉक्टर्स की टीम ने अस्पताल में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट और दवाओं की उपलब्धता को चेक किया है।
गौरतलब हो कि केन्द्र एवं राज्य शासन के आदेश पर सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड-19 की तैयारी को लेकर अलर्ट किया गया है। कलेक्टर दुर्ग पुष्पेंद्र मीणा ने सीएमएचओ दुर्ग को सभी अस्पतालों में उपचार की तैयारी को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।

सीएमएचओ के निर्देश पर डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है जिनके द्वारा 10 अप्रैल को जिला चिकित्सालय दुर्ग, लाल बहादुर शासकीय चिकित्सालय सुपेला और जंबो कोविड सेंटर भिलाई में मॉक ड्रिल किया गया।