तीन दुकानों से शटर उठाकर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

भिलाई। तीन थानों में पुरानी भिलाई, नंदिनी व कुम्हारी के दुकान एवं ज्वेलरी शॉप में शटर उठाकर चोरी की वारदात करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। घटित नकबजनी के 03 मामलों का खुलासा भी हुआ है।

भिलाई। तीन थानों में पुरानी भिलाई, नंदिनी व कुम्हारी के दुकान एवं ज्वेलरी शॉप में शटर उठाकर चोरी की वारदात करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। घटित नकबजनी के 03 मामलों का खुलासा भी हुआ है। दुकान के शटर की साईड पट्टी को रॉड से फैला कर अन्दर घुसकर नकबजनी की घटना को अंजाम देते थे। घटना का मुख्य आरोपी गिरवी रखवाने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है। 1 अन्य फरार आरोपी की पता तलाश जारी है। आरोपियों के कब्जे से तकरीबन 1.5 कि.ग्रा. चांदी के जेवरात, 08 ग्राम सोने के जेवरात तकरीबन 02.50 लाख रूपये की चोरी गई मशरूका बरामद की गई है । एसीसीयु टीम, थाना पुरानी भिलाई, कुम्हारी एवं नंदिनी की संयुक्त कार्यवाही की है।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रार्थी गुरूदयाल मसंद निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी कुम्हारी रात में अपनी दुकान का शटर बंद करके चला गया था। सुबह दुकान पहुंचने पर दुकान का शटर साइड से कटा हुआ था। जिसमें से 01 नग सोने एवं कुछ चांदी की चोरी हो गई। अपराध दर्ज कर लिया गया है।