Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली। लैंबोर्गिनी ने आज अपनी एक नई SUV, Urus S को लॉन्च कर दिया है. यह नई एसयूवी स्टैंडर्ड उरूस और उरूस परफॉर्मेट के बीच फिट होगी. कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर बंपर के डिजाइन में कुछ बदलाव किया है. लेकिन इसके मस्कुलर डिजाइन को बरकरार रखा गया है. इस एसयूवी के फ्रंट में मेटल स्किड प्लेट और 21-इंच या 23-इंच व्हील का ऑप्शन दिया गया है. इसमें अपडेटेड इंटीरियर थीम फिनिश का भी विकल्प मौजूद है. इसके लेदर और ट्रिम एलिमेंट्स को भी अपडेट किया गया है.
उरूस एस में परफॉर्मेंट वाले ही 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 657 एचपी की पॉवर और 850 एनएम का टार्क जेनरेट करता है.
उरूस एस में 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स सभी पहियों को पावर देता है. इसमें हर पहिए पर एक लिमिट-स्लिप डिफरेंशियल और डायनेमिक टॉर्क डिस्ट्रीब्यूशन मिलता है.
यह कार केवल 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा है.
उरूस एस की इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 85 लीटर है. नई 2023 उरूस एस की भारत में एक्स शोरूम कीमत 4.18 करोड़ रुपये रखी गई है.