भिलाई में आज सेना भर्ती की परीक्षा, तीन शिफ्ट हो रही परीक्षा

भिलाई. भारतीय सेना में शामिल होने अभ्यर्थियों का एंट्रेंस एग्जाम लिया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ में भिलाई सहित राजधानी रायपुर और बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होगी। भिलाई, बिलासपुर और रायपुर सहित तीन स्थान पर तीन-तीन शिफ्त में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

भिलाई. भारतीय सेना में शामिल होने अभ्यर्थियों का एंट्रेंस एग्जाम लिया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ में भिलाई सहित राजधानी रायपुर और बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होगी। भिलाई, बिलासपुर और रायपुर सहित तीन स्थान पर तीन-तीन शिफ्त में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

सेना भर्ती के लिए जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम की तारीख सेना द्वारा तय कर दी गई है। अलग-अलग वर्ग के लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं परीक्षा 18 अप्रैल से लेकर 19, 20, 21 अप्रैल तक आयोजित होगी। फिर 24 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक परीक्षा में उम्मीदवार बैठेंगे। हर दिन ऑनलाइन परीक्षा तीन-तीन शिफ्ट में आयोजित होगी।

छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन एग्जाम के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इसमें भिलाई सहित बिलासपुर और राजधानी रायपुर में परीक्षा होगी। भिलाई  में I.O.N डिजिटल जोन I.D.Z ग्राउंड सेकंड और थर्ड फ्लोर पार्थिवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सिरसा कला भिलाई में परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिलासपुर में आई.ओ.एन डिजिटल जोन आई डी जेड, लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बोडरी हाई कोर्ट के पास और रायपुर में आई.ओ.एन डिजिटल जोन आई डी जेड पार्थिवी प्रो प्रावाइन कामर्शियल कॉम्प्लेक्स सरोना स्थित परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें और निर्धारित वक्त पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।