Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
दंतेवाड़ा। जिले में एक बार फिर ट्रेन के बेपटरी होने का मामला सामने आया है। सोमवार देर शाम विशाखापटनम से किरंदुुल जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत थी कि यह मालगाड़ी खाली थी। दरअसल, दन्तेवाड़ा से किरन्दुल तरफ जा रही खाली मालगाड़ी भांसी रेल्वे स्टेशन से एक किलोमीटर आगे पोल क्रमांक 425(14) के पास पास पटरी से उतर गई। रेलगाड़ी के दो डब्बे करीबन 6.45 बजे तकनीकी खराबी के कारण बेपटरी हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी जम्बो रैक है। जिसमें 116 डिब्बे हैं। मालगाड़ी लौह अयस्क भरने किरंदुल जा रही थी। किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन पर किरंदुल रेलखंड अंतर्गत कमलूर-भांसी स्टेशन के बीच सात बजे हुई इस घटना के बाद सेक्शन में रेल आवागमन थम गया। मंगलवार को बेपटरी हुए डिब्बों को पटरी पर लाने का काम किया जाएगा। इसके कारण मंंगलवार सुबह विशाखापटनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस को भी दंतेवाड़ा में रोकने के आदेश पहले ही जारी कर दिया गया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। सिंगल लाइन होने से लाइन क्लीयर होने तक रेल आवागमन रूका रहेगा। सोमवार शाम विशाखापटनम से किरंदुल जा रही पैसेंजर ट्रेन को घटनास्थल से 25 किलोमीटर पहले दंतेवाड़ा में रोक दिया गया।