Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई। मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाले गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गए आरोपियों में तीन महिलाएं शामिल है । पश्चिम बंगाल 24 परगना में कॉल सेन्टर के नाम पर ऑफिस चलाकार लोगो से ठगी करते थे। टावर लगाने के नाम पर लालच देकर पाटन के किसान से लगभग 60 हजार रुपए की ठगी की थी। छत्तीसगढ़ के 3 जिलों में अभी तक करीबन 25 लाख रुपए की ठगी आरोपियों के द्वारा की गई है। आरोपियों के पास से पुलिस के द्वारा 44 नग मोबाइल 22 नग डायरी एवं एक दुपहिया वाहन जप्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पाटन के किसान तेजेन्द्र कुमार चक्रधर निवासी खुडमुड़ी से जून 2022 को महिला आरोपी दीपिका मंडल के द्वारा एयरटेल मोबाईल कंपनी कोलकाता का हवाला देकर खेत में एयरटेल कंपनी का मोबाईल टावर लगाने का ऑफर दिया था। एवज में कंपनी द्वारा एडवांस में 15 लाख रूपया दिया जायेगा और टावर लगने के बाघ क्या हो गया प्रति माह 20 हजार रूपये मंथली भी दिया जायेगा ।
इस समझौते के लिए दस्तावेज तैयार करने के लिये प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 60 हजार रूपया लगेगा जिसे किश्तों में दे सकते है। किसान तेजेंद्र ने झांसे में आकर 25 जून से 4 जुलाई 2022 तक 4 किश्तों कुल 59460 रू का भुगतान किया गया । 24 नवंबर 2022 को प्रार्थी की शिकायत पर उसे आरोपियों के खिलाफ पाटन थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इस शातिर गैंग के द्वारा छ.ग. में किये गये ठगी – कवर्धा जिला में एक व्यक्ति से 21 लाख रूपये, धमतरी जिला से 03 लाख 36 हजार रू., धमधा दुर्ग क्षेत्र से 90 हजार रू., शिवनी मध्य प्रदेश से 38460 रू. की ठगी की गई है।