हेट स्पीच मामले में भाजपा नेता पर कार्रवाई, सोशल मीडिया में किया था पोस्ट

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में दो समुदायों में भड़के तनाव को लेकर हेट स्पीच मामले में पुलिस सख्‍त है। रायपुर पुलिस ने हेट स्पीच मामले में भाजपा नेता पर कार्रवाई की है। पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्‍यक्ष शुभांकर द्विवेदी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में दो समुदायों में भड़के तनाव को लेकर हेट स्पीच मामले में पुलिस सख्‍त है। रायपुर पुलिस ने हेट स्पीच मामले में भाजपा नेता पर कार्रवाई की है। पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्‍यक्ष शुभांकर द्विवेदी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

पुलिस ने हेट स्पीच मामले की जांच में शुभांकर द्विवेदी के विरुद्ध सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और वैमनस्यता बढ़ाने के लिए इंटरनेट मीडिया में पोस्ट करने का दोषी पाया है। बतादें कि भाजपा नेता शुभांकर द्विवेदी ने अपने इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल में बिरनपुर घटना से संबंधित एक घर के जलने के वीडियो को पोस्ट करते हुए ‘बेमेतरा में हृदय को सुकून देने वाला आक्रोश’ लिखकर पोस्ट किया था। जिसके बाद पुलिस ने भाजयुमो नेता के खिलाफ सिविल लाइन थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 153(a) और 505(2) के तहत अपराध दर्ज किया है