मां बनने के बाद आलिया भट्ट करियर में परेशानी! हर हफ्ते लेनी पड़ रही थेरेपी

मुंबई. चाहे आम हो या खास, किसी भी महिला का मां बनने के बाद प्राथमिकताएं बदल जाती हैं. मां बनने से पहले जहां कामकाजी महिलाओं के लिए करियर प्राथमिकता होती है, वहीं मां बनने के बाद उनका फोकस अपने बच्चे की तरफ हो जाता है. वर्किंग लेडीज की लिए परेशानी तब अधिक बढ़ जाती है जब काम और बच्चे के साथ सामजंस्य बैठाना होता है, कुछ ऐसी ही समस्या से बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी जूझ रही हैं.

मुंबई. चाहे आम हो या खास, किसी भी महिला का मां बनने के बाद प्राथमिकताएं बदल जाती हैं. मां बनने से पहले जहां कामकाजी महिलाओं के लिए करियर प्राथमिकता होती है, वहीं मां बनने के बाद उनका फोकस अपने बच्चे की तरफ हो जाता है. वर्किंग लेडीज की लिए परेशानी तब अधिक बढ़ जाती है जब काम और बच्चे के साथ सामजंस्य बैठाना होता है, कुछ ऐसी ही समस्या से बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी जूझ रही हैं.

कुछ साल डेटिंग के बाद पिछले साल अप्रैल में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शादी की. नवंबर महीने में इनकी नन्हीं बिटिया राहा का जन्म हुआ. प्रेग्नेंसी के दौरान भी आलिया अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा करती रहीं और राहा के जन्म के तुरंत बाद काम करना शुरू कर दिया.

मां बनने के बाद अपनी बेटी के लिए चिंतित हैं आलिया
वोग इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने मां बनने के बाद अपनी मुश्किलों को साझा किया. एक्ट्रेस ने कहा ‘मॉम गिल्ट होता है, ये सोचकर मुझे चिंता होती है कि मैं अपने बच्चे और काम के हिसाब से सही कर रही हूं क्या? दोनों फ्रंट पर महारत हासिल करने का महिलाओं पर बहुत दवाब होता है. जैसे एक बार बच्चा होने के बाद आपको अपना करियर शहीद करना होगा या आप एक मॉडल मॉम नहीं हैं, जैसी बातें आती हैं. नई मदर के लिए ये बहुत मुश्किल समय होता है’.