पावर हाउस रेलवे स्टेशन को नए सिरे से भव्य बनाने की तैयारी, महापौर नीरज पाल ने किया निरीक्षण

भिलाई। महापौर नीरज पाल, निगमायुक्त रोहित व्यास एवं रेलवे विभाग के डिप्टी सीई आमोद मंत्री ने शहर के दोनों रेलवे स्टेशन तथा परिसर का व समीपस्थ मार्केट क्षेत्रों का काफी देर तक जायजा लिया। महापौर एवं आयुक्त ने डेवलपमेंट की पूरी तैयारी की जानकारी रेलवे के अधिकारियों से ली तथा कैसे बेहतर नागरिक सुविधाएं स्टेशन में प्रदान की जा सकती है इसको लेकर सुझाव भी दिए।

भिलाई। महापौर नीरज पाल, निगमायुक्त रोहित व्यास एवं रेलवे विभाग के डिप्टी सीई आमोद मंत्री ने शहर के दोनों रेलवे स्टेशन तथा परिसर का व समीपस्थ मार्केट क्षेत्रों का काफी देर तक जायजा लिया। महापौर एवं आयुक्त ने डेवलपमेंट की पूरी तैयारी की जानकारी रेलवे के अधिकारियों से ली तथा कैसे बेहतर नागरिक सुविधाएं स्टेशन में प्रदान की जा सकती है इसको लेकर सुझाव भी दिए।

संयुक्त निरीक्षण के दौरान पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, प्रवेश मार्ग का चौड़ीकरण, प्रवेश हेतु भव्य द्वार, स्टेशन के भीतर एवं बाहर जाने सुव्यवस्थित आवागमन तैयार करने आदि को लेकर चर्चा की गई। मौके पर उपस्थित रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के अंदर टिकट काउंटर, फुट ओवर ब्रिज, पोर्च आदि को भी अपडेट करने की प्लानिंग है।