छत्तीसगढ़ में होंगे इंडिया-पाकिस्तान के मैच, जानें कब होगा ये मैच

रायपुर। वनडे वर्ल्डकप 2023 की मेजबानी भारत को मिली है. ताजा खबर ये है कि सभी मैच भारत के ही 13 शहरों के मैदानों में होंगे. अच्छी बात ये कि एक मैच की मेजबानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम को भी मिली है. पूल स्टेज का मैच यहां खेला जाएगा. जबकि पाकिस्तान के मैच के लिए भी मैदान की घोषणा कर दी गई है.

रायपुर। वनडे वर्ल्डकप 2023 की मेजबानी भारत को मिली है. ताजा खबर ये है कि सभी मैच भारत के ही 13 शहरों के मैदानों में होंगे. अच्छी बात ये कि एक मैच की मेजबानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम को भी मिली है. पूल स्टेज का मैच यहां खेला जाएगा. जबकि पाकिस्तान के मैच के लिए भी मैदान की घोषणा कर दी गई है.

इन शहरों के मैदानों में होंगे मुकाबले

  • मोहाली
  • मुंबई
  • अहमदाबाद
  • लखनऊ
  • बेंगलुरु
  • चेन्नई
  • कोलकाता
  • द‍िल्ली
  • रायपुर
  • हैदराबाद
  • नागपुर
  • कटक
  • धर्मशाला

पूल स्टेज का मैच रायपुर में
आईसीसी की ओर से भारत की मेजबानी में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप के पहले स्टेज में टीमों को अलग-अलग ग्रुप में बांटकर मैच कराए जाएंगे. इसी स्टेज का एक मैच रायपुर के मैदान में खेला जाएगा. हालांकि ये मैच किनके बीच होगा इसका खुलासा जल्द क‍िया जाएगा.

पाकिस्तान का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में
भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार सभी को बेसब्री से रहेगा. ताजा जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के मैच अहमदाबाद शहर के पहले के मोटेरा यानी अब के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे.