तालाब में बमों को बॉल समझकर खेल रहे थे बच्चे, तभी हो गया धमाका, दहशत

रक्सौल। रक्सौल शहर से सटे सीमावर्ती पंटोका गांव के वार्ड नम्बर सोलह स्थित एक पोखरा से शनिवार दोपहर चार टीन बम को पुलिस ने बरामद किया। बम को उस वक्त बरामद किया गया जब मछली मारने के लिए लोग उतरे थे व कचरा को साफ कर फेंक रहे थे।

रक्सौल। रक्सौल शहर से सटे सीमावर्ती पंटोका गांव के वार्ड नम्बर सोलह स्थित एक पोखरा से शनिवार दोपहर चार टीन बम को पुलिस ने बरामद किया। बम को उस वक्त बरामद किया गया जब मछली मारने के लिए लोग उतरे थे व कचरा को साफ कर फेंक रहे थे। इसी दौरान कचरे से उक्त बम को बच्चों ने उठा कर खेलना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक बम विस्फोट हो गया। बम के विस्फोट करते भगदड़ मच गई। बाकी तीन बम छोड़ कर बच्चे भाग खड़े हुए।

पुलिस ने बरामद किए 4 टीन बम
घटना की सूचना पर तत्काल हरैया पुलिस एएसआई कृष्णा प्रसाद यादव के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची व बम को बरामद कर आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित कर लोगों को बम से दूर रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की। तब तक पंटोका एसएसबी भी घटनास्थल पर पहुंच बम की स्थिति का जायजा लिया। घटना की पुष्टि हरैया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने की।