बीएसपी में हुए हादसे से 100% झुलस गया था श्रमिक, आज उसने दम तोड़ा, एक अन्य घायल

भिलाई। बीते 25 अप्रैल को बीएसपी में एक हादसा हुआ था। स्टील मेल्टिंग शाप के कन्वर्टर में आग लगने की वजह से चार ठेका श्रमिक झुलस गए थे। सभी का उपचार बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा था। उनमें से एक घायल श्रमिक की मौत आज सुबह-सुबह हो गई।

भिलाई। बीते 25 अप्रैल को बीएसपी में एक हादसा हुआ था। स्टील मेल्टिंग शाप के कन्वर्टर में आग लगने की वजह से चार ठेका श्रमिक झुलस गए थे। सभी का उपचार बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा था। उनमें से एक घायल श्रमिक की मौत आज सुबह-सुबह हो गई। बाकी अन्य श्रमिकों की स्थिति कुछ ठीक नहीं है। हालांकि, सेक्टर-9 अस्पताल प्रबंधन उन्हें बचाने की कोशिश में लगा है।


बीएसपी वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट उज्जवल दत्ता ने भिलाई टाइम्स को बताया कि, घायल ठेका श्रमिक रंजीत सिंह की मौत हुई है। वह 100% झुलस गया था। अस्पताल प्रबंधन ने उसे बचाने की काफी कोशिश की लेकिन स्थिति ज्यादा गंभीर होने की वजह से उसे बचा नहीं पाए। बाकी कर्मियों का बेहतर उपचार हो सके। हो सके तो यहां से शिफ्ट भी कर दिया जाए।