Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली: ताइवानी कांट्रेक्ट मैन्यूफैक्चरर फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु में 300 एकड़ जमीन खरीदी है। इस जमीन पर एपल के आईफोन बनाने की फैक्ट्री लगाई जाएगी। बेंगलुरु के देवनहल्ली इलाके में इस जमीन के लिए कंपनी ने 300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह जमीन का सौदा इसकी सब्सिडियरी कंपनी के जरिए हुआ है। इस बारे में मंगलवार को लंदन स्टॉक एक्सचेंज में एक फायलिंग के जरिए सूचना दी गई थी। फॉक्सकॉन ऐपल के प्रॉडक्ट्स का बड़ा मैन्यूफैक्चरर है।
बताया जा रहा है कि इस जमीन पर 70 करोड़ डॉलर के निवेश एक अत्याधुनिक फैक्ट्री बनाई जाएगी। इस फैक्ट्री के बन जाने के बाद लगभग एक लाख लोगों को रोजगार मिलने की बात की जा रही है। इसी साल मार्च में केंद्रीय आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ऐसा दावा किया था।
चीन-अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के चलते कई कंपनियां अपने चाइनीज सप्लायर पर निर्भरता घटा रही है। वे अपने कांट्रेक्ट मैन्यूफैक्चरर्स को दूसरे देशों में प्लांट लगाने का दबाव डाल रही हैं। फॉक्सकॉन के भारत में दूसरा प्लांट लगाने के फैसले को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।