Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रायपुर। राजकुमार कालेज की ऋषिता नाहर ने 12वीं मानविकी विषय से 96.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा में अच्छे अंक आने को लेकर ऋषिता ने बताया कि पीरक्षा में रिविजन सबसे ज्यादा जरूरी होता है। आप पढ़ेंगे तो चीजों को जानेंगे और उसी का रिविजन करेंगे तो चीजें बेहतर तरीके से समझ में आयेंगी। ऋषिता का कहना है कि विद्यार्थी के लिए मानसिक स्वास्थ्य के साथ शारीरिक स्वास्थ्य का बेहतर रहना जरूरी है, इसलिए वे रोजाना एक घंटे वर्कआउट करती थी। समय पर सोने और खाने का विशेष ध्यान रखती थी। ऋषिता ने बताया कि वे शुरू से ही सेल्फ स्टडी पर भरोसा करती है। परीक्षा के दिनों में सिर्फ चार से पांच घंटे पढ़ती थीं। ब्रेक के दौरान पेंटिंग बनाकर मूड फ्रेश करती थीं। उन्होंने कहा कि मैं आगे इतिहास की पढ़ाई कर विदेश सेवा में जाना चाहती हूं। ऋषिता के पिता जितेंद्र नाहर व्यवसायी हैं और मां ममता नाहर गृहणी हैं।