टॉवर लगाने के नाम 3.36 लाख रुपए की ठगी, 6 महिला, 9 अन्य गिरफ्तार

धमतरी। थाना कुरूद के अप० क्र० 796/22 धारा 420,34 भादवि०के प्रार्थी जगतु पाल पिता परदेशी पाल उम्र 61 वर्ष साकिन चोरभटठी के आरोपीगण द्वारा मोबाईल नंबर 8085684664. 8902225180, 847805341, 9593522494, 9471122319 से फोन करके एयरटेल कंपनी का टावर लगाने के नाम से खाता क्र०-: 77830100006603 एवं खाता कं०-: 0656053000005010 पर कुल 3,36,000/- रू० प्रार्थी से प्राप्त कर धोखाधडी की है।

धमतरी। थाना कुरूद के अप० क्र० 796/22 धारा 420,34 भादवि०के प्रार्थी जगतु पाल पिता परदेशी पाल उम्र 61 वर्ष साकिन चोरभटठी के आरोपीगण द्वारा मोबाईल नंबर 8085684664. 8902225180, 847805341, 9593522494, 9471122319 से फोन करके एयरटेल कंपनी का टावर लगाने के नाम से खाता क्र०-: 77830100006603 एवं खाता कं०-: 0656053000005010 पर कुल 3,36,000/- रू० प्रार्थी से प्राप्त कर धोखाधडी की है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी कुरुद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा सायबर तकनीकी सेल के सहायता से उक्त आरोपियों कि पता साजी कि गई। उक्त मोबाईल नंबर एवं खाता नंबर धाराको के विरूद्ध थाना पुसौर जिला रायगढ के अपराध क्र० 357 / 22 धारा 420 भादवि०मे अपराध पंजीबद्ध होने से वर्तमान में प्रकरण के 09 आरोपीगण जिला जेल रायगढ में निरूद्ध है।

गिरफतार शुदा आरोपीगण से पृथक पृथक अपराध कं0 796 / 22 धारा 420, 34 भादवि० के सबंध मे पूछताछ कर साक्ष्य संकलित कर अग्रिम कार्यवाही कि जा रही है।