पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, IAF के अपाचे चॉपर की प्रिकॉशनरी लैंडिंग

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में इंडियन एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई. जानकारी के मुताबिक भिंड में एयरफोर्स के अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर अपाचे की प्रिकॉशनरी लैंडिंग हुई. यह सुबह 8:45 बजे की घटना है. अपाचे हेलीकॉप्टर में मामूली तकनीकी खराबी आ गई थी. इस वजह से प्रिकॉशनरी लैंडिंग हुई. हालांकि इस खराबी को दूर कर हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ. राहत की बात ये है कि कहीं कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में इंडियन एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई. जानकारी के मुताबिक भिंड में एयरफोर्स के अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर अपाचे की प्रिकॉशनरी लैंडिंग हुई. यह सुबह 8:45 बजे की घटना है. अपाचे हेलीकॉप्टर में मामूली तकनीकी खराबी आ गई थी. इस वजह से प्रिकॉशनरी लैंडिंग हुई. हालांकि इस खराबी को दूर कर हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ. राहत की बात ये है कि कहीं कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

इंडियन एयरफोर्स के AH 64E अपाचे हेलीकॉप्टर में उड़ते समय विमान में तकनीकी खराबी आई थी. लेकिन पायलट के सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. पुलिस प्रशासन आनन-फानन में मौके पर पहुंचा. जिसके बाद फौरन एयरफोर्स के विमान को सुरक्षा घेरे में लिया गया. विमान को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी आई. जखमौली गांव के ग्या सिंह भदौरिया के खेत मे हुई अपाचे की इमरजेंसी लैंडिंग हुई.