Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रेसिपी। आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में लोग अहेल्दी और packed food ज्यादा खाते हैं। जिससे बीमारियां जल्दी चपेट में ले लेती हैं। वहीं अगर आप अपने डाइट में ध्यान दें और अपने खाने-पीने में हल्का सा भी बदलाव करें तो आपकी सेहत बहुत अच्छी रहेगी। इसकी शुरुआत आप मल्टीग्रेन चीला से कर सकते हैं। ये टेस्टी होने के साथ पौष्टिक भी है और इसे खाने से दिनभर शरीर में एनर्जी बनी रहती है। आइए आपको बताते हैं मल्टीग्रेन चीला की आसान सी रेसिपी…
मल्टीग्रेन चीला बनाने के लिए सामग्री
मल्टीग्रेन आटा- 1/2 कप
सूजी- 2 चम्मच
पसंदीदा सब्जियां ( जैसे प्याज, गाजर, शिमला मिर्च, पालक आदि बारीक कटी हुईं)- 1/4 कप
हरी मिर्च(कटी हुई)- 1
अदरक (कद्दूकस किया हुआ)- 1/2 चम्मच
हल्दी- 1/4 चम्मच
जीरा पाउडर- 1/4 चम्मच
नमक स्वादनुसार
जरूरत के हिसाब से पानी
तेल
बनाने के विधि