भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के संरक्षण में उनके लोगों के द्वारा खाद्य विभाग में घोटाला किया जा रहा है : श्यामसुंदर राव


भिलाई। बुधवार को पूर्व भिलाई निगम सभापति श्याम सुंदर राव, पार्षद पीयूष मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की खुर्सीपार क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों के नियमित न खुलने की लगातार शिकायतों के बाद हमने कलेक्टर से इसकी शिकायत की, जिसपर कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को जांच के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत 3-4 माह से यहां की दुकान नियमित रूप से नहीं खुल रही है। राशन दुकानों में जांच के दौरान ऑनलाइन स्टाक और भौतिक स्टाक में बड़ा अंतर पाया गया, जिसके बाद खाद्य अधिकारी जांच प्रतिवेदन बनाकर कार्रवाई की।

पार्षद श्री मिश्रा ने कहा कि ये दोनों ही दुकानें निगम क्षेत्र के निर्वाचित पार्षदों के नाम से पंजीकृत है। नियमानुसार कोई भी निर्वाचित पार्षद नगरीय निकाय में किसी भी शासकीय दुकान, च्वाइस सेंटर या अन्य ऐसे कार्य जिसमें कि उसका आर्थिक हित हो, ऐसे कार्यों का संचालन नहीं कर सकता। ऐसे में पार्षद बर्खास्त भी किया जा सकते हैं और हम इसकी मांग भी करेंगे।

पार्षद पीयूष मिश्रा ने कहा कि खुर्सीपार क्षेत्र की उचित मूल्य की राशन दुकान क्रमांक 431004211 एवं 431004213 के नियमित रूप से न खुलने की शिकायतें विगत कई दिनों से मिल रही थी।

श्री मिश्रा ने कहा कि दुकान क्रमांक 431004211 जो कि बोल बम महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही है जिसकी अध्यक्ष डी. सुजाता, जो कि स्वयं वार्ड क्रमांक 50 की पार्षद हैं। इनके पति डी कामराजू जो कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के विधायक प्रतिनिधि हैं। वहीं दूसरी दुकान क्रमांक 431004213 जो कि उजाला महिला स्व सहायता समूह, जिसकी अध्यक्ष वार्ड 49 की पार्षद एम लक्ष्मी हैं।

श्री मिश्रा ने कहा कि ये भिलाई का दुर्भाग्य है कि गरीबों के राशन पर अब भिलाई विधायक के प्रतिनधि, उनके करीबी कांग्रेस नेता डाका डाल रहे हैं। लोगों के वितरण के लिए दिया जा रहा राशन विधायक के करीबी बेच खा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दो राशन दुकानों से लाखो के राशन का गबन किया गया जबकि क्षेत्र की अन्य दुकानों की जांच अब की जानी बाकी है। पूरे दुकानों की जांच होगी तो लगभग 2 करोड़ के खाद्यान गरीबों का बेच दिया गया है।

श्री मिश्रा ने बताया कि दुकान क्रमांक 431004211 में जांच करने पर पाया गया कि दुकान में 703 क्विंटल चावल, 8.5 क्विंटल नमक और 16 क्विंटल शक्कर कम है। इसी तरह दुकान क्रमांक 431004213 में भी 275 क्विंटल चावल, 7 क्विंटल नमक और 5 क्विंटल शक्कर कम पाया गया। इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने वहां पर विरोध करते हुए आक्रोश जताया।

श्री मिश्रा ने भिलाई नगर विधायक पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि विधायक देवेंद्र यादव के संरक्षण में उनके लोगो द्वारा किया जा रहा है, अब इन लोगो को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जहा जांच रिपोर्ट बनाई गई है वहा स्थानीय लोगो ने मुखर होकर बताया की हम यहां के कार्ड धारक है, हमारा मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर ये है। राशन नही दिया जा रहा है, दुकान लगातार बंद है, जांच रिपोर्ट में भी दोनो दुकानों में राशन काम पाया गया है।

श्री मिश्रा ने कहा कि शहर में जितने भी अवैध काम कबाड़ी जो काम चल रहे थे उनके संरक्षण में चल रहे थे पर खुले रूप से खाद्याना जो गरीब लोगो के लिए सरकार दे रही है, उन खाद्यानो की कालाबाजारी की जा रही है, ये गंभीर विषय है। हम कलेक्टर को ज्ञापन देने आज जा रहे है, अगर प्रशासन जल्द इसपर कोई ठोस कार्यवाही नही करता है तो कलेक्टोरेट (खाद्य विभाग) का भी घेराव करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्षद पीयूष मिश्रा, श्याम सुन्दर राव, जोगिंदर शर्मा, प्रकाश लहरे, अकबर अली (बब्बू) मौजूद रहे।