इस शहर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिली बड़ी सौगात, भेंट मुलाकात में मंत्री शिव डहरिया के मांग पर सीएम बघेल ने की थी नगर पंचायत समोदा में प्राथमिक स्वास्थ्य की घोषणा


आरंग। राजधानी रायपुर से लगे आरंग विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत स्वास्थ सुविधाओं में बड़ी सौगात मिली है। भेट मुलाकात में मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप मंदिरहसौद और समोदा के स्वास्थ केंद्रों का उन्नयन अनुपूरक बजट में स्वीकृत हो गया है।

नगर पंचायत समोदा, भानसोज एवं आरंग में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के मांग पर नगरपालिका मंदिर हसौद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा नगर पंचायत समोदा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की घोषणा की थी। जिसे आज विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अनुपूरक बजट में शामिल करने की घोषणा की गई।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में आरंग को मिली इस नई उपलब्धि के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किये हैं।

जिसमें ओमप्रकाश यादव पूर्व अध्यक्ष नपा. मंदिरहसौद ,आजू राम वंशे पूर्व अध्यक्ष नपा. समोदा, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, तारणी पिंटू निर्मलकर ब्लाक अध्यक्ष महिला कांग्रेस चंदखुरी, नंदू साहू, पूनम साहू, शिव साहू, गोपाल साहू, यादराम साहू सहित नपा. मंदिर हसौद एवं नपा. समोदा के प्रमुख कार्यकर्ताओ ने आभार व्यक्त किया है।