इस जिले के पुलिस ने किया भाजपा नेता को गिरफ्तार, करोड़ों रुपए के गबन का है आरोप


दूर्ग। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रितपाल बेलचंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि प्रितपाल बेलचंदन पर करोड़ों रुपए के गबन का आरोप है। मामले में 2021 में केस दर्ज किया गया था, लेकिन हाईकोर्ट से स्टे होने के चलते गिरफ्तारी नहीं की गई थी। ज्ञात हो कि प्रितपाल बेलचंदन भाजपा के कद्दवार नेताओं में से एक हैं।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया है। 2014 से 2020 के बीच का यह मामला है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष रहे हैं और 2008 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं बेलचंदन। दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में मामला पंजीबद्ध था। छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में 14.89 करोड़ रुपए से ज्यादा के गबन का मामला सामने आया था। इसे लेकर दो साल पहले बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) पंकज सोढी ने दुर्ग कोतवाली में FIR दर्ज कराई थी। बैंक के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व BJP नेता प्रीतपाल बेलचंदन सहित संचालक मंडल पर बिना अनुमति अनुदान राशि और एकमुश्त समझौता योजना में छूट देने का आरोप था।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में प्रीतपाल बेलचंदन और निर्वाचित संचालक मंडलजून 2015 से जून 2020 तक कार्यरत थे। आरोप है कि अप्रैल 2014 से मई 2020 के बीच पंजीयक सहकारी संस्थाएं से बिना अनुमति लिए 234 मामलों में 1313.50 लाख की अनुदान राशि गोदाम निर्माण के लिए दी गई। ऐसे ही अगस्त 2016 से जून 2019 तक एकमुश्त समझौता योजना में नियमों के विपरीत जाकर 186 मामलों में 175.61 लाख की छूट प्रदान की गई।