Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
World police games : दुर्ग… अखिल भारतीय पुलिस कण्ट्रोल बोर्ड नई दिल्ली द्वारा वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 दिनांक 28 जुलाई से 06 अगस्त तक विन्निपेग (कनाडा) में कराटे 85 किग्रा (ओवर) इवेंट हेतु चयनित किया जाकर दिल्ली पुलिस के तत्वाधान में 16 जून से 25 जुलाई तक नई दिल्ली में प्रतियोगिता का प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया, जिसमें जिला दुर्ग जिले के धमधा निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज को उक्त प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने की अनुमति प्रदान किया गया था।
World police games : उक्त प्रतियोगीता मे देश से कुल 138 खिलाडियो का चयन किया गया जिसमे छतीसगढ पुलिस से अम्बर सिंह एकमात्र खिलाडी है जिनका चयन भारतीय टीम मे किया गया। जो कनाडा मे आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स का प्रतिनिधितव कर पुलिस गेम्स, विन्निपेग (कनाडा) में कराटे इवेंट में एक गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीत कर जिले, छत्तीसगढ सहित देश का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया है। ज्ञात हो कि अम्बर सिंह का चयन विगत वर्ष दिल्ली मे आयोजित आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट मे स्वर्ण पदक प्राप्त करने के पश्चात किया गया । निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वज ने एकल फ्लाइट इवेंट के फायनल राउंड मे कम्बोडिया के खिलाडी से 1-0 के अन्तर से हार कर रजत पदक प्राप्त किया एवं टीम फ्लाइट इवेंट मे फ्रांस की टीम को 5-0 से हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है।
World police games : इनके बारे में बताया जाता है कि अंबर सिंह भारद्वाज 35 वर्षीय जिला राजनांदगांव का रहने वाला है जिन्होने शिक्षा (पढाई) बीएससी, (गणित), B.P.ED, M.P.E.D एवं PGDCA तक किया है। तथा वर्ष 2013 में उप निरीक्षक के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुये और अंबर सिंह इसके पुर्व में कुल 12 अंतर रास्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर 07 पदक प्राप्त कर चुके है जिनके लिये उनको राज्य सरकार की तरफ से वर्ष 2006 में शहीद कौशल यादव, वर्ष 2012 में शहीद राजीव पांडे एवं वर्ष 2014 में गुण्डाधर पुरस्कार प्रदान किया गया है इसके अलावा अब तक रास्ट्रीय स्पर्धा में 20 से अधिक पदक प्राप्त किये है। अंबर सिंह भारद्वाज को वर्ष 2014 में गुण्डाधर पुरस्कार, खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर वर्ष 2016 में उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज बेमेतरा जिले के थाना नवागढ, साजा सहित थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में पदस्थ रहे। वर्तमान में जिला दुर्ग के धमधा थाना में उनकी पदस्थापना हुई है। उन्होंने भारत सहित छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है जिसके लिए उन्होंने को छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित दुर्ग रेंज आईजी श्री बद्रीनारायण मीणा एवं दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
एसपी ने निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुये कहा कि यह वास्तव में हम सभी बेमेतरा पुलिस विभाग के लिए गर्व का क्षण है। महान उपलब्धि है, आप उन सभी के लिए प्रेरणा है जों सेवा में शामिल होने के बाद अपने जुनून का पीछा करना बंद कर देते है।
आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स मे विन्निपेग (कनाडा) में बेमेतरा जिले के निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज ने एक गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीत कर बेमेतरा जिले, छत्तीसगढ सहित देश का नाम रोशन कर गौरवान्वित करने पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ,एडिशनल एसपी अनंत साहू के द्वारा निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज को बहुत – बहुत बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दिया गया।