Rudrabhishek of Shivling : आज किया जायेगा 2 लाख 51 हजार पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक, देखिये VIDEO


Rudrabhishek of Shivling सक्ती। श्रावण मास भगवान शिव का अभिषेक करना विशेष फलदायी होता है । श्रावण मास में अभिषेक एवम महामृत्युंजय अनुष्ठान सबसे ज्यादा होते है । भगवान शिव का अभिषेक करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती है एवम सभी प्रकार के रोग दोषों का नाश होता है । शुद्ध जल से अभिषेक करना से इंद्रदेव वर्षा करते है ।

Rudrabhishek of Shivling इसी आशय से समाहित होकर श्रवण मास में नगर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन मैं 2 लाख 51 हजार पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया जाएगा आचार्य पंकज उमर लिया ने बताया कि सोमवार 14 अगस्त को 2 लाख51 हजार पार्थिव शिवलिंग की पूजा पूजन एवं रुद्राभिषेक किया जाएगा जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत सांसद ज्योत्सना महंत एवं पूर्व भाजपा विधायक के अलावा शहर के 101 जोड़ो यह द्वारा रुद्राभिषेक किया जावेगा रुद्राभिषेक में शामिल 101 जोड़ों को बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है !

साथ ही नगर के आम नागरिक भी उक्त आयोजन में शामिल होंगे आचार्य पंकज ने बताया कि 12 अगस्त से शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है जो आज पूर्ण कर लिया जावेगा उक्त आयोजन में 300 लीटर शुद्ध दूध से 14 अगस्त को महा रुद्रा अभिषेक किया जाएगा 2 लाख 51 हजार पार्थिव शिवलिंग के अभिषेक को देखने के लिए धर्म प्रेमियों में भी उत्सुकता परिलक्षित हो रही है शिवलिंग के निर्माण में नगर की इसके सभी वर्ग की महिलाएं एवं पुरुष वर्ग अनुराग पूर्वक लगे हुए हैं रुद्राभिषेक के उपरांत महामंगल आरती किया जाएगा एवं दोपहर 1:00 बजे से मन भंडारा प्रसाद का आयोजन भी रखा गया है