Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Chhattisgarh : रायपुर..तपकरा जिला जशपुर क्षेत्र में चोरी करने वाले एवं चोरी का माल खरीदने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरी करने से पहले इस गिरोह के लोग गाड़ी में आकर सूने घर का करते थे रेकी बाद घटना को देते थे अंजाम तपकरा पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 46/23 एवं 59/23 धारा 457, 380, 34, 411 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद किया है l पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से सोना चांदी का 03 लाख 50 हजार रूपये का जेवरात तथा नगदी रकम 75 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल कीमती 80 हजार रू. कुल जुमला 05 लाख 05 हजार रू. जप्त किया गया।*
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना केरसई (झारखंड) पुलिस का विशेष सहयोग रहा साकिन झिलीबेरना रोड तपकरा थाना तपकरा जिला जशपुर निवासी संजय कुमार गुप्ता उम्र 45 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 05 जून की सुबह 09 बजे यह अपने परिवार एवं अपने भाईयों के साथ इसकी भतीजी की शादी के लिये गुमला महेश्वरी भवन गया था। 7 जून को इसके भाई अशोक गुप्ता फोन करके बताया कि आपके घर का पीछे का दरवाजा खुला है तथा घर के अन्दर रखा दो अल्मारी का लाॅक तथा अन्दर का लाॅक टुटा था ड्रेसिंग, पेटी एवं दिवान सब खुला था कपड़ा बिखरा पड़ा था अल्मारी एवं अन्य जगहों पर रखा हुआ नया-पुराना गहना सोना का मांग टीका, गला का हार, कंगन, नथिया, झुमका, कान का बाली, चेन, अंगुठी, चांदी का बिछिया, पायल, सिक्का, पानपत्ती, सुपाड़ी, मछली, को बिल के साथ एवं नगदी रकम 50,000 रू को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 457,380 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी0 रविशंकर ने बताया कि मुखबीर सूचना मिली कि आरोपी उचित सिंह, सुमित नामदेव, शिवम तुरी, जशपुर क्षेत्र में घूम रहे हैं का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त तीनों आरोपियों द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन में तपकरा के संजय गुप्ता तथा सुरेन्द्र कंसेर के सूने घर में अपने अन्य साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किये तथा उक्त दोनों चोरियों में शहंशाह खान तथा 07 अन्य फरार व्यक्तियों के साथ मिलकर चोरी करना बताये तथा आरोपी उचित सिंह द्वारा घटना में प्रयुक्त एक लोहे का बडा पेचकस, लोहे का राॅड लोहे का हथौड़ा अपने कब्जे से पेश किया तथा आरोपी सुमित नामदेव द्वारा घटना में प्रयुक्त एक बड़ा पेचकस, एक लोहे का राॅड, एक लोहे का हथौड़ा पेश किया तथा आरोपी शिवम तुरी द्वारा घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का सोल्ड स्कूटी पेश करने पर 12 अगस्त को जप्त किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि चोरी का सोना एवं जेवरात को बिक्री करने के लिये झारखण्ड का शहंशाह खान जेवरात को लेने जशपुर आया था जिससे चोरी का सोना चांदी का जेवरात को बिक्री करने बताने पर सिसई गुमला जाकर आरोपी शहंशाह खान को झारखण्ड पुलिस की मदद से पता-तलाश किया गया जो शहंशाह खान को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया जिसे पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों द्वारा चोरी किये हुए माल को लेकर सोनारों के पास बेचना बताया तथा चोरी के जेवरात बिक्री का रकम को लेना बताया उक्त चोरी का जेवरात को राजा सोनी भरनो बाजार डांड के पास तथा संतोष सोनी सोनार सिसई के पास बेचना तथा कुछ सोना चांदी का जेवरात को अपने पास रखना बताया तथा अपने कब्जे से एक सोने का लाकेट 04 नग चांदी का कड़ा इत्यादि को पेश करने पर बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के बताये अनुसार आरोपी संतोष सोनी सिसई के पास जाकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी का माल जानते हुए सोना एवं चांदी का जेवरात शहंशाह से खरीदना बताया तथा अपने कब्जे से एक सोने का मंगल सूत्र एक सोने का जेवरात का गलाकर बटननुमा आकृति का बनाया हुआ सोना का बडा टुकडा चांदी का जेवरात को गलाकर बनाया हुआ चपटानुमा आकृति का 05 बडा टुकडा तथा नगदी रकम 50 हजार रूपये पेश करने पर मौके पर बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। जिसके बाद सिसई के ज्वेलर राजा सोनी को पता तलाश किया गया जो उपस्थित मिला जिसे पूछताछ कर जिसका मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो चोरी का माल जानते हुए भी सोना एवं चांदी का जेवरात खरीदना बताया तथा अपने कब्जे से एक बडा सोने का अंगुठी तथा चांदी का जेवरात को गलाकर चपटानुमा आकृति का बनाया हुआ 05 नग टुकडा तथा नगदी रकम 25 हजार रूपये पेश करने पर बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया कुल सभी 06 आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया तथा बरामद सोना चांदी एवं जेवरात को सोनार से तौल कराकर आरोपियों के संयुक्त कब्जे से जप्त किया गया जप्त उक्त सभी सोना चांदी का जेवरात का कुल कीमत 03 लाख 50 हजार रूपये होना बताया।
आगे उन्होंने बताया कि प्रकरण के अन्य फरार 07 आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही है एवं मुखबीर तैनात किया गया है। प्रकरण में उक्त 06 आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने तथा अपराध सबूत पाये जाने से उन्हें 13 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में