Jaijaipur Assembly : कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रदेश महामंत्री कमल पटेल ने जैजैपुर विधानसभा से भरी हुंकार



Jaijaipur Assembly सक्ती ! जैजैपुर विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल में हलचल हो गई है सभी अपना अपना भाग्य आजमाने के लिए अपने अपने आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं वहीं आज कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रदेश महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि मानव अधिकार कमल पटेल ने जैजैपुर विधानसभा से हजारों की संख्या में ग्रामीण महिला के साथ ब्लॉक अध्यक्ष कुशल पटेल को आवेदन प्रस्तुत कर दावेदारी की कमल पटेल ने कहा आज मैं जैजैपुर विधानसभा के हजारों महिला पुरुष युवा समर्थकों के साथ अपना आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष कुशल कश्यप को सौंपा !

कमल पटेल ने कहा मुझे पूरी आशा और विश्वास है कांग्रेस पार्टी मुझ पर भरोसा करेगी मुझे जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता ने आशा और विश्वास दिलाया है कि आप कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में दावेदारी करें और टिकट मिलने पर आप को जीता कर लाना हमारा कार्य है विधानसभा क्षेत्र वासियों के आग्रह पर जैजैपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्यासी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए जैजैपुर विधानसभा से अपना आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष को अपने हजारों समर्थकों जनप्रतिनिधि के साथ पहुंचकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को अपना आवेदन फार्म सौपा हूं उनके समर्थन में साथ खड़े नजर आए और उन सभी का कहना है कि टिकट देना होगा जिसके लिए कमल पटेल से अच्छा प्रत्याशी दूसरा कोई नही हो सकता क्योंकि की कमल पटेल कांग्रेस पार्टी लिए काफी लंबे समय से निष्ठापूर्वक सेवा कार्य से जुड़े हैं !
इस अवसर पर सहित कई वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता अनिल चन्द्रा रामकुमार शास्त्री रामायण प्रसाद साहू मुरली देवांगन मनोज अग्रवाल शोभा राम साहू प्रदीप कुमार राकेश विक्की खुराना भावना साहू मुशकान तिवारी सुखबाई कुमारी सवित्री सुनीता चंद्रिका सतरूपा गायत्री कलस जांगड़े सरोज मनहर सरिता नूतन साहू फुलेश्वरी गीतांजलि तारा बंजारे सोनी जांगड़े गुड्डी बाई गुलशन चन्द्रा तुलेश साहू राहुल चन्द्रा लकेश्वर चन्द्रा संजू कर्ष सुरेश कर्ष दुर्गेश चन्द्रा किशोर चन्द्रा गणेश केवट राजू चन्द्रा किशन साहू मुकेश कर्ष भूपेंद्र चन्द्रा उमेश साहू सुनील साहू नंदकिशोर चन्द्रा कैलाश श्रीवास दुष्यन्त श्रीवास जय चन्द्रा अशोक कर्ष गोविंद चन्द्रा खेम लाल राजेश देवलाल हेतराम शाहिद जयपुर विधानसभा से आए हुए हजारों की संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण जन उपस्थित थे !