Korba Latest News : छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा नाग लोक के रूप में कोरबा की पहचान


 Korba Latest News : कोरबा. छत्तीसगढ़ के दूसरे बड़े नाग लोक के तौर पर कोरबा को पहचान मिल रही है. सावन महीने के अंतिम सोमवार को कुछ ही घंटे में दो दर्जनों से ज्यादा सांप निकलने की घटनाएं हुई. रेस्क्यू टीम के प्रभारी और सदस्यों ने संबंधित जगहों पर सर्पों को पकड़ा. कुछ स्थानों पर लोगों ने आस्था से वशीभूत होकर औपचारिक पूजा भी की.

सीएसईबी कॉलोनी, शारदा विहार, आरएसएस नगर, दादर, सहित कई जगह पर कोबरा और अन्य प्रजाति के सर्प निकले. इससे लोग परेशान हो गए. मामला खतरे से जुड़ा था, इसलिए लोगों ने विषधरों पर नजर रखी और रेस्क्यू टीम के आने की प्रतीक्षा की. रेस्क्यू टीम के एक्सपर्ट सदस्य ने विषधरों को अपने कब्जे में लिया और लोगों को चिंतामुक्त किया. इस दौरान कुछ जगह पर लोगों ने सांपों की पूजा की.
रेस्क्यू टीम प्रभारी जितेंद्र सारथी ने इस बात पर खुशी जताई की समय के साथ-साथ लोग जीव जंतुओं की सुरक्षा के लिए गंभीर हो रहे है. कोरबा जिला में अलग-अलग प्रजाति के सांप यहां वहां मौजूद है. आए दिन उनके निकलने की घटनाएं सामने आते रहती है. कहा जा रहा है कि इस प्रकार के जीव जंतुओं का होना पर्यावरण संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक है.