Chhattisgarh : नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ की बेटियों चीन में दिखाएंगी अपना हुनर


Chhattisgarh : बीजापुर : धुर नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के बीजापुर की दो मेधावी खिलाड़ी पड़ोसी मुल्क चीन में अपना हुनर दिखाएंगी. जहां एशिया महाद्वीप के चीन, अर्जेंटिना, जापान, सिंगापुर, ताईवान, फिलिपिन्स और होंगकोंग की टीम से भारतीय टीम भिड़ेगी. खेल अकादमी में संचालित साफ्टबॉल के खिलाड़ियों ने अब तक कई राष्ट्रीय पदक जिले को दिए हैं. एशियन गेम्स तक भी यहां के खिलाड़ी पहुंच चुके हैं. चयनित खिलाड़ी रेणुका, विमला का कहना है कि मेहनत की वजह से ही उन्हें यह मुकाम मिला है.

Chhattisgarh : बीजापुर में प्रशासन की तरफ से सुविधाओं के विकास से प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिल रहा है. इसी का परिणाम है कि बीजापुर जैसे माओवाद ग्रस्त और पिछड़े जिले के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाने में कामयाब हो रहे हैं. आने वाले समय में ओलंपिक गेम्स में भी यहां के बच्चे देश का नाम रोशन करेंगे.