Korna News Today : मानवता शर्मसार : मासूम की लाश को 55 किलोमीटर दूर बाइक में लेकर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचा पिता


Korna News Today : कोरबा. जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. सुदूर वनांचल गांव में मां के साथ नहाने गए डेढ़ वर्षीय बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. उसके शव को मर्च्यूरी के अभाव में घर पर रख परिजन पूरी रात निगरानी करते रहे. अपने कलेजे के टुकड़े को हमेशा के लिए खो चुके पिता पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने सरकारी चार पहिया वाहन तक नसीब नहीं हुआ. वह बड़े भाई के साथ मासूम की लाश को करीब 55 किलोमीटर दूर बाइक में लेकर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे. तब कहीं जाकर पीएम की कार्रवाई पूरी हो सकी.

मामला बीहड़ वनांचल क्षेत्र में स्थित लेमरू थाना के ग्राम अरसेना का है. गांव में दरसराम यादव का परिवार निवास करता है. दरसराम रोजी मजदूरी कर पत्नी उकासो बाई और तीन बच्चों का पालन पोषण करते आ रहा है. प्रतिदिन की तरह रविवार की दोपहर करीब 3 बजे उकासो बाई अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र अश्वनी कुमार को लेकर गांव के समीप स्थित ढोढ़ी नुमा तालाब में नहाने गई थी. विवाहिता नहाने में मशगुल थी. इसी बीच खेलते-खेलते मासूम गहरे पानी में डूब गया. इसकी भनक विवाहिता को तब लगी जब वह नहाने के बाद घर जाने तैयार हुई. उसने आसपास खोजबीन करने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी.