Chhattisgarh Congress Election Committee : पहली सूची पर सहमति न बनने के कारण आज फिर होगी कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक


Chhattisgarh Congress Election Committee : रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की सोमवार को फिर से बैठक होने वाली है क्योंकि रविवार को देर रात तक जारी विचार-विमर्श के बावजूद पहली सूची पर सहमति नहीं बन पाई थी।

सूत्रों के अनुसार, जो व्यापक समझौते हुए हैं, उनमें से कुछ यह है कि मंत्रियों को आगामी चुनाव में फिर से मैदान में उतारा जाएगा और किसी भी विधानसभा सीट पर बहुत अधिक उम्मीदवारों के दावा करने की स्थिति में राज्य स्तर के नेतृत्व को वीटो करना होगा।

कुमारी शैलजा, जो छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस प्रभारी हैं, ने स्वीकार किया कि सभी सदस्यों ने विचार-विमर्श में अच्छा योगदान दिया और दोहराया कि पार्टी आगामी चुनाव पहले से भी बड़े अंतर से जीतेगी।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा दो दिनों में अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है और सत्तारूढ़ कांग्रेस अभी भी अपनी पहली सूची को अंतिम रूप देने में संघर्ष कर रही है। उनका मानना है कि इससे पता चलता है कि उन्हें सत्ता विरोधी लहर के साथ-साथ पार्टी के भीतर विद्रोह का भी डर है और वे चयन प्रक्रिया में यथासंभव देरी करना चाहेंगे।

पार्टी सूत्र भी मानते हैं कि स्थिति ऐसी है कि बहुत से लोग कांग्रेस के टिकट के प्रति आशान्वित हो गए हैं और अपने समर्थकों को शांत करने के लिए चुनाव समिति तक संभावितों के पैनल में अपना नाम चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर फैसले यहीं रायपुर में ही लिए जाने हैं, हालांकि घोषणा दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय से की जाएगी।