Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने जा रही है सरकार


Chhattisgarh : बिलासपुर. माहवारी के दौरान सेनेटरी पैड आसानी से नहीं मिलने के कारण कई छात्राएं स्कूल नहीं जा पाती हैं. स्कूल आने के बाद भी उनको कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं शासन ने इसके बारे में सोचा है और एक सराहनीय कार्य करने जा रही है. इसे ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग 278 स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने जा रहा है. कलेक्टर ने इसके लिए डीएमएफ फंड से 1 करोड़ 69 लाख 88 हजार रुपए मंजूर किया है. स्कूलों में पैड वेंडिंग मशीन लग जाने से स्कूली छात्राओं को राहत मिलेगी. एक ओर जहां उनकी जेबों पर भारी बोझ नहीं पड़ेगा तो वहीं दूसरी ओर उनके स्कूल में ही उन्हें पैड्स उपलब्ध होंगे.

Chhattisgarh : यह मशीनें सबसे पहले उन स्कूलों में लगाई जाएंगी जहां छात्राओं की संख्या अधिक है. सबसे पहले शहरी क्षेत्र के मिडिल, हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में सेनेटरी पैड मशीन लगाई जाएगी. शुरुआती तौर पर 5000 नैपकिन निशुल्क दिए जाएंगे. उसके बाद 2 रुपए में एक नैपकिन दिया जाएगा. मशीन स्कूलों के शौचालयों में लगाया जाएगा. सेजेस प्रभारी रामेश्वर जायसवाल ने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों के अलावा सरकारी स्कूलों में मशीनें लगाई जाएंगी. वहीं उपयोग किए गए नैपकिन के सुरक्षित निपटान की भी व्यवस्था की जाएगी.

स्कूली छात्राएं और उनके पालक विभाग की इस पहल से खुश हैं. सभी ने इस पहल की सराहना की है. उनका कहना है की इससे स्कूली छात्राओं की ये परेशानी काफी कम हो जाएगी. वह माहवारी के दिनों में भी स्कूल जा सकेंगी और उन्हें घबराने या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं होगी.