Bhilai BM Shah Hospital : बी.एम. शाह हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर


10 से 17 सितंबर तक इन रोगों का करा सकेंगे इलाज

Bhilai BM Shah Hospital : भिलाई। बीएम शाह हॉस्पिटल शास्त्री नगर सुपेला में यूरोलॉजी एवं नेफ्रोलॉजी की निःशुल्क शिविर का अयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 10 सितंबर से 17 सितंबर तक हॉस्पिटल में ही आयोजित होगा। यह शिविर सोमवार10 सितंबर से शानिवार 16 सितंबर शाम 04 बजे से 06 बजे तक तथा रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगी।

इस शिविर में छग प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट एवं नेफ्रोलॉजिस्ट अपनी सेवाएं देंगे। यूरोलाजिस्ट डॉ. एस तिवारी एमएस (सर्जरी), डीएनबी (यूरोलॉजी) एमएनएएमएस (यूरोलॉजी-एंड्रोलॉजी) द्वारा मूत्र रोग के लक्षण, गुर्दे (किडनी) में पथरी का इलाज, प्रोस्टेट की समस्या, पेशाब जोर से आना (बीपीच) या जोर लगाना, बार- बार होना, मूत्र त्याग करने में खून आना, दर्द होना, धार कम होना, मवाद आना, अनियंत्रित होना, कैंसर का संपूर्ण इलाज- किडनी, प्रोस्टेट, मूत्र थैली या अंडकोष में सूजन, लिंग में कैंसर सम्बन्धी समस्याओं का नि:शुल्क परामर्श देंगे।

Bhilai BM Shah Hospital इसी प्रकार नेफ्रोलाजिस्ट डॉ. विजय वच्छानी डीएनबी (मेडिसिन), डीएम (नेफ्रोलॉजी) द्वारा क्रिएटनीन का बढ़ना पेशाब के रास्ते में रूकावटे जोर लगाना, धार पतली होना पेशाब में रक्त का आना, दर्द, जलन होना, बार – बार उल्टी होना सांस का फूलना, हाई बल्ड प्रेशर होना आंखो, हाथ और पैरो में सूजन होना त्वचा में लगातार खुजली महसूस होना आदि का परीक्षण करेंगे।

संबन्धित बीमारियों का परामर्श के साथ बीपी, शुगर पूर्णतः निः शुल्क रहेगा और अन्य जांच में 30% डिस्काउंट भी दिया जाएगा। एवं शिविर में आये हुए मरीजो की सर्जरी की अवश्यकता होने पर 25% की छूट दी जाएगी। हॉस्पिटल में पथरी, किडनी, पेशाबनली की थैली का दूरबीन पद्धति से इलाज किया जाता है। यही नहीं मात्र 499 रुपए में प्रतिदिन 24 घंटे डायलिसिस सुविधा दी जाती है। शिविर के दौरान पहले 50 नए रजिस्ट्रेशन पर डायलिसिस फ्री की जाएगी।