Bilaspur Police : वाहन चेंकिंग के दौरान पुलिस को मिली 326 नग साड़ियॉ


Bilaspur Police : बिलासपुर ..अगामी विधान सभा चुनाव 2023-2024 को मददेनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से राज्य जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,(ग्रामीण) राहुल देव शर्मा , अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी पचपेड़ी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन मे पचपेड़ी पुलिस टीम के द्वारा पतईडीह मोड़ में वाहनों की सघन चेकिंग किया जा रहा था। 14.09.2023 के वाहन चेकिंग के दौरान ओमनी कार क्रमांक CG 11 AE 8694 में 326 नग साड़ियां कुल जुमला कीमती 68000 रुपये का उक्त साड़ियो को किसी अपराध से संबंधित होने की अंदेशा पर एवं आगामी विधान सभा चुनाव के मददेनजर धारा 102 जाफौ के तहत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

    उक्त कार्यवाही में स .उ.नि.शिव कुमार साहू, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह आरक्षक अश्वनी पटेल, प्रीतम मरावी का विशेष योगदान रहा।