Shri Ganesh : श्री गणेश से आशीर्वाद के उम्मीद में नारियल


Shri Ganesh : भाटापारा– भोलेनाथ की कृपा खूब रही l आशीर्वाद चाह रहा है श्री गणेश से नारियल बाज़ार  सावन की तरह भादो का महिना भी बेहतर मांग वाला रहे l वैसे तेजी नहीं आई है लेकिन चिल्हर बाज़ार जोरदार मार्जिन लेकर चल रहा है l

Shri Ganesh : तीन प्रमुख पर्व में से एक पर्व जा चुका है l अब बारी है गणेश पूजा और दुर्गोत्सव की l मांग खूब रहती है इन दोनों पर्व में भी नारियल की l लिहाजा होलसेल मार्केट के पास गणेश पूजा के लिए आर्डर पहुँच चुके हैं l हैरत इस बात को लेकर है कि गीला और सूखा दोनों में मांग लगभग एक सामान है l इसके पहले तक सूखा नारियल खूब बिका करता था l

Shri Ganesh : तैयार भादो के लिए

भोलेनाथ की कृपा इस बरस सावन में खूब रही l उम्मीद से ज्यादा अच्छा गुजरा l अब श्री गणेश से आशीर्वाद मांग रहे नारियल बाज़ार ने कीमत स्थिर रखी हुई है l पहली बार नारियल का थोक बाज़ार यह देखकर हैरत में है कि गणेश पूजा के लिए मांग दोगुनी बढ़त लिए हुए है l इसे देखकर उम्मीद है कि नवरात्रि पर बीते साल का रिकॉर्ड टूट सकता है l

थोक और चिल्हर

गणेश पूजा के लिए होलसेल मार्केट में डिमांड पहुँच चुकी है l नारियल गीला 70 नग का बोरा 650 रूपए पर स्थिर है l सूखा नारियल में मांग का दबाव बढ़ा हुआ देखा जा रहा है l इसलिए इसका 100 नग से पैक बोरा 1450 रूपए पर खुदरा दुकानें सौदे कर रहीं हैं l रिटेल मार्केट में गीला और सूखा नारियल की बिक्री 20 रूपए प्रति नग की दर पर की जा रही है l

यहाँ से देशभर

देश में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू और आंध्रप्रदेश में नारियल की व्यावसायिक खेती होती है l अब बिहार भी उत्पादक राज्य में शामिल हो चुका है l उत्पादन की बात करें, तो 30 प्रतिशत उत्पादन की हिस्सेदारी रखता है कर्नाटक l 27.49 प्रतिशत के साथ तमिलनाडू दूसरे स्थान पर है l 24.22 प्रतिशत के साथ केरल तीसरे स्थान पर और 8.22 प्रतिशत उत्पादन के साथ आंध्रप्रदेश चौथे स्थान पर है l