Raipur Politics : अब सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स मीट कर रही है बीजेपी


Raipur Politics :  रायपुर।  भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है इसी कड़ी में बीजेपी अब सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स मीट कर रही है।ताकि विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार की सफलताओं और राज्य सरकार की विफलताओं को जनता के बीच रख सके क्या बीजेपी भी कांग्रेस सरकार के राह पर चल रही है देखिए हमारे खास रिपोर्ट…

Raipur Politics :   अब तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल चुनावों में भाजपा बखूबी करती रही है और यही कारण है कि आगामी चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया मीट का आयोजन कर रही है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी अलग-अलग तरीके का हथकंडे अपना रही है और यही वजह है कि बीजेपी सोशल मीडिया के इनफ्लुएंसर को साधने में जुटी हुई है। बीजेपी के बड़े नेता सोशल मीडिया के इनफ्लुएंसर से सीधी बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया के इनफ्लुएंसरों से बातचीत करते हुए नजर आए थे। सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अब केंद्र सरकार की उपलब्धियां को जनता को बताना चाहती है दूसरी तरफ राज्य सरकार की विफलताओं को भी सोशल मीडिया के माध्यम से बताने जा रही है। इस मामले पर कांग्रेस बीजेपी पर नकल करने का आरोप लगा रही है।

Raipur Politics :    छत्तीसगढ़ में चुनावी साल है और जुबानीजंग के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बात पहुंचाने डिजिटल लड़ाई भी लड़ी जा रही है। छत्तीसगढ़ में एक बड़ा वर्ग सोशल मीडिया का उपयोग करता है और इन्हीं वर्गों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी मीट का आयोजन कर रही है अब देखने वाली बात होगी की सोशल मीडिया का फायदा कितना बीजेपी को मिल पाता है