Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Bhilai Big Nrws : भिलाई। भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संघर्ष में साथ रहीं उनकी जीवन संगिनी रमाबाई आम्बेडकर पर हिंदी फिल्म ‘त्यागमूर्ति माता रमाई’ निर्माण की गतिविधियां वृहद स्तर पर चल रही है। प्रख्यात फिल्मी अभिनता रजा मुराद और छत्तीसगढ़ से मुंबई जाकर मुख्य धारा के सिनेमा में लोकप्रिय हुए ओंकारदास मानिकपुरी भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। दुर्ग संभाग के कमिश्नर रहे और वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन आवास-पर्यावरण एवं वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग के विशेष सचिव आयुष्मान महादेव कावरे ने फिल्म ‘त्यागमूर्ति माता रमाई’ का पोस्टर लांच किया।फिल्म निर्माण की गतिविधियों को विस्तार देते हुए नीतुराज तथा प्रेरणा यूनिवर्सल फिल्म प्रोडक्शन हाउस की हिंदी फिल्म ‘त्यागमूर्ति माता रमाई’ के लिए स्थानीय स्तर पर कई कलाकारों का चयन कर उन्हें मुंबई फिल्म स्टूडियो बुलाया गया। जहां पर उनका गेटअप और मेकअप आर्टिस्ट द्वारा फिल्म में अभिनीत किए जाने वाले पात्रों के रूप में ढाला गया। अब इन कलाकारों को बॉलीवुड में एक्टिंग की वर्कशॉप में एक हफ्ते की ट्रेनिंग उनकी भूमिका के अनुसार जिम्मेदारी दी जाएगी।
Bhilai Big Nrws : गौरतलब है कि बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर पर कई भाषाओं में फिल्में बनी है परंतु उनकी सफलता के पीछे की मजबूत कड़ी उनकी पत्नी रमा पर हिंदी में आज तक एक भी फिल्म नहीं बनी है जिससे हिंदी भाषी क्षेत्र आज भी माता रमाई के त्याग, बलिदान और समर्पण के इतिहास से अनभिज्ञ है। बॉलीवुड के डायरेक्टर कबीर दा ने इस यथार्थ ऐतिहासिक पात्र पर फिल्म बनाने सराहनीय फैसला लिया है। कबीर दा इससे पहले कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं तथा 8 फिल्में बना चुके हैं डॉ उदय प्रेरणा धाबर्डे दंपति मुंबई जाकर बॉलीवुड के कलाकारों से संपर्क कर इस फिल्म के लिए कलाकारों से बात कर रहे हैं।
Bhilai Big Nrws : इस फिल्म में बॉलीवुड से स्थापित अभिनेता रजा मुराद तथा ‘पीपली लाइव‘ और हाल ही में रिलीज शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान‘ में किसान की भूमिका में नजर आ चुके ओंकार दास मानिकपुरी सहित कई टीवी सीरियल के जाने माने कलाकार हिस्सा बनेंगे। भिलाई से भी कई कलाकारों को इस बॉलीवुड मूवी में काम करने का मौका मिलेगा। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग भिलाई और आसपास के क्षेत्र में और कुछ हिस्सा गोंदिया और मुंबई में फिल्माया जाएगा। फिल्म के प्रोड्यूसर आर के रामटेके ने बताया कि इस फिल्म के गाने मशहूर सिंगर वैशाली माडे (पिंगा ग पोरी पिंगा-बाजीराव मस्तानी फेम) की आवाज में रिकॉर्ड किया जा रहे हैं। बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार दिनेश अर्जुन ने अपना सुमधुर संगीत दिया है। आईएएस अफसर महादेव कावरे ने इस फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी है।