Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Ambikapur Crime : अंबिकापुर ! बिफल राम ग्राम लवईडीह थाना दरिमा में आकर सूचना दिया कि पत्नी रामबाई दिनांक 20/09/23 के दोपहर में अपने लड़के के साथ घुनघुट्टा बाँध नहाने गई हुई थी, जो नहाने के बाद मौक़े पर गिरकर बेहोश हो गई थी। जिसे बेहोशी हालत में घर लाया गया जिसका 21/09/23 के शाम को मौत गई हैं।
प्रार्थी के मौखिक सूचना पर थाना दरिमा मामले मे मर्ग पंजीबद्ध कर मृतिका रामबाई के शव का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया, परीक्षण रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा प्राथमिक जांच मे मृतिका की मौत हत्या होना बताया गया।
Ambikapur Crime इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश पात्रे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अग्रिम पूछताछ कर आरोपी के सम्बन्ध में पत्तासाजी की जा रही थी।
जाँच के दौरान मृतिका के पति बिफल राम द्वारा दी गई सूचना पूर्णतः निराधार पाई गई एवं प्रारंभिक पूछताछ एवं जांच पर पाया गया कि दिनांक 20/09/23 के शाम को रामबाई अपने पति बिफल राम के साथ ग्राम लवईडीह स्तिथ जानपहचान के घर मे मालिश करने हेतु गई हुई थी जो शाम को वापस घर लौटते समय रामबाई थककर रास्ते मे बैठ गई तब आरोपी पति बिफल राम द्वारा घर चलने को बात बोलने पर दोनों पति पत्नी मे मामूली वाद विवाद होने पर आरोपी द्वारा क्षणिक आवेश मे आकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया जिससे मृतिका रामबाई मौक़े पर बेहोश हो गई और आरोपी द्वारा बेहोशी की हालत मे ही अपनी पत्नी को घर ले आया, मारपीट से आयी चोट के कारण दिनांक 21/09/23 के शाम को महिला की मौत हो गई।
Ambikapur Crime मामले मे आरोपी पति बिफल राम को थाना दरिमा ने घेराबंदी कर पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर मृतिका रामबाई के सिर के बाल मे लगा बक्कल जप्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 147/23 धारा 302 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक कैलाश मिर्रे, प्रधान आरक्षक नारायण चौधरी, आरक्षक ओमप्रकाश रवि, अभय चौबे शामिल रहे।