A massive fire broke out in Hotel Babilan  होटल बेबिलान में लगी भीषण आग


A massive fire broke out in Hotel Babilan रायपुर। बुधवार की शाम 7ः30 बजे जेल रोड स्थित होटल बेबीलॉन इन में भीषण आग लग गई।

A massive fire broke out in Hotel Babilan  आनन-फानन में होटल को खाली कराया गया। इसके साथ ही आग लगने की सूचना फॉयर ब्रिगेड को दी गई। इस हादसे में अब तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

ताजा अपडेट्स के मुताबिक मौके पर फॉयर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। आग बुझाने का काम जारी है। और अधिक विवरण आने की प्रतीक्षा की जा रही है।