Railway Breaking : यशवंतपुर के लिए छत्तीसगढ़ से चलेगी एक समर स्पेशल, दुर्ग से पटना व छपरा स्पेशल का गोंदिया तक विस्तार


भिलाई। गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनों को चला रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा भी व्यस्त रूट पर समर स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया गया। दुर्ग से पटना व छपरा के लिए समर स्पेशल चल रही है। वहीं अब यशवंतपुर (बेंगलुरू) की ओर बढ़ते वेटिंग को देखते हुए बिलासपुर से यशवंतपुर तक 9 फेरों के लिए समर स्पेशल शुरू किया जा रहा है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों को अधिक से अधिक रेल सेवा उपलब्ध कराने के लिए यह निर्णणय लिया गया है। गाडी संख्या 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग  तथा गाड़ी संख्या 08795/08796 दुर्ग-छपरा-दुर्ग  ट्रेनों का गोंदिया तक विस्तार किया गया है। इसी प्रकार ग्रीष्मकालीन भीड़ के दौरान यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिलासपुर-यशवंतपुर के मध्य 09 फेरो के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। गाडी संख्या 08291 बिलासपुर से यशवंतपुर के बीच प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को तथा गांडी संख्या 08292 यशवंतपुर से बिलासपुर के बीच सोमवार व गुरुवार को चलेगी। इसकी विस्तृत समय सारिणी इस प्रकार है।