हाइवे पर खड़े भारी वाहनों पर कार्रवाई, पांच वाहन जब्त, वाहन मालिकों को दी समझाइश


भिलाई। नेशनल हाइवे सहित नो पार्किंग पर खड़े भारी वाहनों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर मार्ग दर्शन में कुम्हारी, पावर हाउस व नंदिनी रोड में पार्क किए हुए पांच वाहनों के खिलाफ चालान बनाया गया। खडे वाहनों पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा अपराध की धारा 283 के तहत संबंधित थानों के अंतर्गत मामला दर्ज कराते हुए वाहन जब्त किया गया।

यातायात निरीक्षक चंद्रकांत कोसरिया , निरीक्षक बोधीराम धीरहे एवं उनकी टीम के द्वारा नेशनल हाईवे एवं नंदनी रोड में सडक पर खडे 5 भारी वाहन जब्त किए। इस दौरान वाहन क्रमांक सीजी 04 एमसी 4114, एमएच 27 बीएक्स 7771, एनएल 01 एफ 9727, आरजे 09 जीडी 6956, आरजे 27 जेडी 0996 को जब्त किया। छावनी एवं कुम्हारी में धारा 283 के अंतर्गत अपराध दर्ज कराया गया। वाहन मालिक एवं चालक को अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय पेश किया जाएगा। यातायात पुलिस ने वाहन मालिकों को समझाइश देते हुए सडक किनारे गैरेज संचालन करने वाले को समझाइस दी है। सड़क पर वाहन खडा कर कार्य न करने व हाइवे पर भारी वाहनों को पार्क न करने की समझाइश दी।